मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है : Shree Krishna Bhajan Lyrics & PDF Download

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, यह श्री कृष्ण जी का बहुत ही लोकप्रिय प्यारा भजन है। आज हम इस आर्टिकल में इस भजन के लिरिक्स, वीडियो और इसका PDF डाउनलोड कैसे करें जाने वाले हैं

1. श्री कृष्ण भजन – मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से,

सब काम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हैया,

मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

पतवार के बिना ही,

मेरी नाव चल रही है |

हैरान है ज़माना,

मंजिल भी मिल रही है ||

करता नहीं मैं कुछ भी,

सब काम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हैया,

मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

तुम साथ हो जो मेरे,

किस चीज की कमी है |

किसी और चीज की,

अब दरकार ही नहीं है ||

तेरे साथ से गुलाम,

अब गुलफाम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हैया,

मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

मैं तो नहीं हूँ काबिल,

तेरा पार कैसे पाऊं |

टूटी हुयी वाणी से,

गुणगान कैसे गाऊं ||

तेरी प्रेरणा से ही सब,

यह कमाल हो रहा हैं |

करते हो तुम कन्हिया,

मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

मुझे हर कदम कदम पर,

तूने दिया सहारा |

मेरी ज़िन्दगी बदल दी,

तूने करके एक इशारा ||

एहसान पे तेरा ये,

एहसान हो रहा है |

करते हो तुम कन्हैया,

मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

तूफान आंधियों में,

तूने है मुझको थामा |

तुम कृष्ण बन के आए,

मैं जब बना सुदामा ||

तेरे करम से अब ये,

सरे आम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हैया,

मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

मेरा आपकी कृपा से,

सब काम हो रहा है |

करते हो तुम कन्हैया,

मेरा नाम हो रहा है ||

मेरा आपकी कृपा से…

मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है : श्री कृष्ण भजन लिरिक्स अगर ये भजन आपको अच्छा लगा तो – धन्यवाद

Leave a Comment