Chalo Bhole Baba ke चलो भोले बाबा के द्वारे – लिरिक्स रिंगटोन MP3 Song PDF

चलो भोले बाबा के द्वारे यह श्री गुलशन कुमार जी का बहुत ही लोकप्रिय शिव भजन है। आज के पोस्ट में हम इस सुंदर शिव भजन का लिरिक्स रिंगटोन वीडियो व MP3 Song का आनंद लेंगे। 

1. चलो भोले बाबा के द्वारे लिरिक्स

चलो भोले बाबा के द्वारे,

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

चलो भोले बाबा के द्वारे,

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

भोले बाबा, भोले बाबा

भोले बाबा, भोले बाबा

भोले बाबा, भोले बाबा

चलो भोले बाबा के द्वारे

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

चलो भोले बाबा के द्वारे

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

चढ़ा एक शिकारी

देखो बेल वृक्ष पर

करने को वो शिकार

शिव चौदस की

पावन वह रात थी

अनजाने में हुआ,

प्रहर पूजा संस्कार

हुए बाबा प्रकट,

बोले मांगो वरदान

बोले मांगो वरदान

दर्शन कर शिकारी को,

हो आया वैराग्य ज्ञान

हो आया वैराग्य ज्ञान

करबद्ध कर वो बोला

हरी ओम, हरी ओम

हरी ओम, हरी ओम

हरी ओम, हरी ओम

हरी ओम, हरी ओम

करबद्ध कर वह बोला

दो मुझे भक्ति वरदान

दो मुझे भक्ति वरदान

बने बाबा उसके सहारे,

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

चलो भोले बाबा के द्वारे

सब दुःख काटेंगे तुम्हारे

चलो भोले बाबा के द्वारे

सब दुःख काटेंगे तुम्हारे

भोले बाबा, भोले बाबा

भोले बाबा, भोले बाबा

भोले बाबा, भोले बाबा

चलो भोले बाबा के द्वारे

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

चलो भोले बाबा के द्वारे

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

2. चलो भोले बाबा के द्वारे – वीडियो

आइए मित्रों अब इस सुंदर शिव भजन का आनंद वीडियो के माध्यम से लेते हैं। इस सुंदर शिव भजन का वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक कीजिए :-

( चलो भोले बाबा के द्वारे – वीडियो )

3. चलो भोले बाबा के द्वारे रिंगटोन डाउनलोड

आइए मित्रों अब इस सुंदर शिव भजन चलो भोले बाबा के द्वारे इस भजन को अपना रिंगटोन बनाते हैं। इस भजन का रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक कीजिए :-

डाउनलोड – चलो भोले बाबा के द्वारे रिंगटोन – Click Here

4. चलो भोले बाबा के द्वारे MP3 Song

आइए मित्रों अब चलो भोले बाबा के द्वारे इस भजन का आनंद MP3 Song के माध्यम से लेते हैं । इस सुंदर भजन का MP3 Song सुनने के लिए नीचे क्लिक कीजिए :-

Listen – चलो भोले बाबा के द्वारे MP3 Song – Click Here

 

नीचे श्री शिव जी की कुछ लोकप्रिय भजनों का लिस्ट दिये हैं, उस पर क्लिक करके उसे भी अवश्य पढ़ें :-

1. आ लौट के आजा भोलेनाथ 

2. मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

3. ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने लिरिक्स

4. जय शिव ओंकारा

5. मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी

6. कभी शिवजी के मंदिर गया ही नहीं

7. मिलता है सच्चा सुख केवल शिवजी तुम्हारे चरणों में

8. हे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ: लिरिक्स, रिंगटोन, वीडियो

9. ऐसी सुबह ना आए, आए ना ऐसी शाम 

10. आओ महिमा गाए भोले नाथ की

11. शंकर मेरा प्यारा – श्री शिव जी का सबसे प्यारा भजन 

12. हे भोले शंकर पधारो 

13. चलो शिवशंकर के मंदिर में भक्तों 

14. मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी 

15. सुबह सुबह ले शिव का नाम 

16. ज्योर्तिर्लिंग का ध्यान करो शिवशंकर का ध्यान करो 

****************

नीचे कुछ रोचक जानकारीयां दिए हैं, उन्हें भी अवश्य ही पढ़ें

1. हनुमान – शिव युद्ध: बजरंग बली और महादेव में युद्ध कब हुआ और क्यों हुआ ?

2. हनुमान जी की 3 पत्नियां कौन है, जानिए सच क्या है?

3. जानिए श्री सूर्य देव के 48 चमत्कारीक मंत्र कौन कौन से हैं और इनके क्या फायदे हैं?

4. श्री सूर्य अष्टकम पढ़ने के 10 चमत्कारिक फायदे

5. श्री ललिता सहस्त्रनाम कैसे मौत से बचाती है, क्यों इसे जीवनदायिनी कहा जाता है? जानिए श्री ललिता सहस्त्रनाम पढ़ने के 34 अद्भुत फायदे

Leave a Comment