हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ, यह श्री शिव जी का बहुत ही प्यारा लोकप्रिय भजन है। आज हम इस आर्टिकल में इस भजन के लिरिक्स, रिंगटोन, MP3 Songs, वीडियो और इसका PDF डाउनलोड कैसे करें जाने वाले हैं
1. हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ लिरिक्स व वीडियो
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
( हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ – वीडियो )
जग का स्वामी है तू
अंतरयामी है तू
मेरे जीवन की अनमिट
कहानी है तू
तेरी शक्ति अपार
तेरा पावन है द्वार
तेरी पूजा ही मेरा जीवन आधार
धुल तेरे चरणों की ले कर
जीवन को साकार किया
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
मन में है कामना
और कुछ जानू ना
ज़िन्दगी भर करू
तेरी आराधना
सुख की पहचान दे
तू मुझे ज्ञान दे
प्रेम सब से करूँ ऐसा वरदान दे
तुने दिया बल निर्बल को,
अज्ञानी को ज्ञान दिया
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
तीनो लोक में तू ही तू
श्रद्धा सुमन मेरा मन बेलपत्री
जीवन भी अर्पण कर दूँ
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ
2. हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ MP3 Song
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ यह श्री शिव का बहुत ही प्यारा भजन है। आइए मित्रो अब इस भजन का MP3 Song सूनते हैं। इस भजन का MP3 Song सूनने के लिए नीचे क्लिक करें:-
हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ इस भजन का MP3 Song सुनने के लिए यहां पर 🎵🎶 क्लिक करें।
3. हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ MP3 रिंगटोन
आइए मित्रो अब इस सुंदर भजन को अपना रिंगटोन बनाते हैं। इस सुंदर भजन का रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें:-