मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा | Man Mera Mandir Shiv Meri Pooja Lyrics & PDF Download

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा, यह अनुराधा पौडवाल जी के द्वारा गाया हुआ बहुत ही लोकप्रिय शिव भजन है। आज हम इस आर्टिकल में इस भजन के लिरिक्स, वीडियो और इसका PDF डाउनलोड कैसे करें जाने वाले हैं

1. मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा लिरिक्स व वीडियो

( मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा – वीडियो )

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

सत्य है ईश्वर शिव है जीवन

सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है

तुझमे तेरी माया अपरम्पार है

ओम नमः शिवाय नमो

ओम नमः शिवाय नमो

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा

शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम

मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

पार्वती जब सीता बन कर

जय श्री राम के सम्मुख आई

राम ने उनको माता कहकर

शिव शंकर की महिमा गायी

शिव भक्ति में सब कुछ सूझा

शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम

मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

तेरी जटा से निकली गंगा

और गंगा ने भीष्म दिया है

तेरे भक्तों की शक्ति ने

सारे जगत को जीत लिया है

तुझको सब देवोँ ने पूजा

शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम

मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

मन मेरे मंदिर शिव मेरी पूजा

शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम

मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

ओम नमः शिवाय नमो

ओम नमः शिवाय नमो ….

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा | Man Mera Mandir – Shiv Bhajan Lyrics & PDF Download अगर ये भजन आपको अच्छा लगा तो – धन्यवाद

Leave a Comment