Shankar Mera Pyara | शंकर मेरा प्यारा – श्री शिव जी का सबसे मधुर भजन PDF

शंकर मेरा प्यारा यह श्री शिव जी का बहुत ही लोकप्रिय प्यारा भजन है। इस भजन में श्री शिवजी के प्रति एक भक्त का प्रेम व उनके श्रद्धा को दर्शाया गया है। आज के पोस्ट में हम इस भजन का लिरिक्स व वीडियो का आनंद लेंगे।

1. श्री शिव भजन – शंकर मेरा प्यारा लिरिक्स व वीडियो

( शंकर मेरा प्यारा वीडियो )

शंकर मेरा प्यारा,

शंकर मेरा प्यारा ।

माँ री माँ मुझे मूरत ला दे,

शिव शंकर की मूरत ला दे ।

मूरत ऐसी जिस के सिर से,

निकले गंगा धारा ॥

शंकर मेरा प्यारा,

शंकर मेरा प्यारा ।माँ री माँ वो डमरू वाला,

तन पे पहने मृग की छाला ।

रात मेरे सपनो में आया,

आ के मुझ को गले लगाया ।

गले लगा कर मुझ से बोला,

मैं हूँ तेरा रखवाला ॥

शंकर मेरा प्यारा,

शंकर मेरा प्यारा ।

माँ री माँ मुझे मूरत ला दे,

शिव शंकर की मूरत ला दे ।

मूरत ऐसी जिस के सिर से,

निकले गंगा धारा ॥

शंकर मेरा प्यारा,

शंकर मेरा प्यारा ।

माँ री माँ वो मेरा स्वामी,

मैं उस के पट की अनुगामी ।

वो मेरा है तारण हारा,

उस से मेरा जग उजारा ।

है प्रभु मेरा अन्तर्यामी,

सब का है वो रखवाला ॥

शंकर मेरा प्यारा,

शंकर मेरा प्यारा ।

माँ री माँ मुझे मूरत ला दे,

शिव शंकर की मूरत ला दे ।

मूरत ऐसी जिस के सिर से,

निकले गंगा धारा ॥

शंकर मेरा प्यारा,

शंकर मेरा प्यारा ।

Leave a Comment